पूर्णिया /प्रतिनिधि
पुलिस ने 64.6 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया है ।मालूम हो की जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जांच के दौरान सफलता मिली है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान प्रिंस कुमार उर्फ प्रिंस कुमार जयसवाल पिता- मंटू जयसवाल साकिन-चंदननगर गुलाबबाग वार्ड नंबर-38 थाना-सदर जिला-पूर्णिया के रूप में हुई है। वही इस कारवाई में चार चक्का वाहन भी जब्त किया गया है।
एसपी आमिर जावेद ने बताया की गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक उजले रंग के चार चक्का वाहन से नशीले पदार्थ लेकर एक व्यक्ति कटिहार से पूर्णिया की ओर आ रहे हैं ।जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री पुष्कर कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मुफस्सिल संतोष कुमार झा एवं अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से ग्राम सतडोभ स्थित श्रीराम यार्ड के पास कटिहार-पूर्णिया एनएच 31 ए पक्की सड़क पर सघन वाहन जाँच प्रारम्भ किया गया।
इसी उजला रंग के फोर्ड कंपनी का चार चक्का वाहन को टॉर्च की रोशनी देकर रुकवाया गया। गाड़ी चालक को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली गई तलाशी के पश्चात उसके पास एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। तत्पश्चात जप्त चार चक्का वाहन की तलाशी लेने पर उक्त कार के पिछले सीट के कभर से उजला रंग के पन्नी में रखा हुआ अफीम जैसा पदार्थ बरामद किया गया,जिसका का कुल वजन-64.6 ग्राम पाया गया।गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में बताया की वह जलालगढ़ सीमा स्थित काली मंदिर के पास चाय की दुकान करता है।
कमाई अधिक नहीं होने के कारण कुछ नशेड़ी लोगों के साथ संपर्क में आने से अफीम के बारे में पता चला। उसके बाद वह बंगाल से तस्करी करते हुए अफीम लाकर अपनी चाय की दुकान में चोरी छुपे बेचने का कारोबार करने लगा। इसी क्रम में वह अपनी चाय में भी अफीम मिलाकर बेचने लगा जिससे उनकी चाय की आदत लोगों में बढ़ने लगी। उन्होंने बताया कि उक्त चार चक्का वाहन से वह कई बार बंगाल से अफीम लाकर अपनी दुकान में बेचता है।पुलिस के द्वारा तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।