किशनगंज:सीओ अजय चौधरी ने भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा सौंपा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ अंचल कार्यालय में शनिवार को सीओ अजय चौधरी ने भूमिहीन महिला मचीय देवी को तीन डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा दिया। इस दौरान उन्होंने कहा लाभुक मचीय देवी एक गरीब परिवार की विधवा महिला है।

जिन्हें तीन डिसमिल जमीन बासगीत पर्चा बनाकर प्रमाणपत्र दिया गया है।अब उस जमीन पर लाभुक अपना घर बनाकर गुजर बसर कर सकते हैं।ज्ञात हो कि मचीय देवी झुनकी मुशहरा पंचायत स्थित फराहबड़ी के वार्ड नंबर 11 की विधवा महिला हैं।बासगीत पर्चा मिलने पर वह ख़ुशी जाहिर की।उन्होंने सीओ को साधुवाद दिया है।

किशनगंज:सीओ अजय चौधरी ने भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा सौंपा

error: Content is protected !!