टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने वाली आरसीडी सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि जगह जगह में गड्ढे में तब्दील है।सड़क पर बने जलाशय से राहगीरों को गुजरना मुश्किल हो रहा है। हल्की सी बारिश की वजह से गड्ढे में जलजमाव हो जाता है जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार दास ने बताया कि डाकपोखर गांव के निकट सड़क बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है। जिसकी वजह से राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटना घटती रहती है। इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग बेखबर हैं।
जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि इसकी शिकायत कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग से की गई है, लेकिन आज तक सड़क की मरम्मती कार्य नहीं हो सकी है। रवि कुमार दास ने बताया कि जिला मुख्यालय जाने का लाइफलाइन माने जाने वाली सड़क इन दिनों बहुत खराब है।
मालूम हो कि टेढ़ागाछ से बहादुरगंज तक लगभग 29 किलोमीटर लंबी सड़क है। जो जगह-जगह पर गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिसपर सफर करने वाले लोग अपनी जान हथेली पर लेकर सफर करते रहते हैं,फिर भी स्थानीय प्रशासन मौन हैं।स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से सुधि लेने की मांग की है।