किशनगंज :टेढ़ागाछ बीडीओ गन्नौर पासवान ने की समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं की हुई समीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह

टेढागाछ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को बीडीओ गन्नौर पासवान ने विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की।जिसमें अधिकारी एवं प्रखंड स्तर के सभी कर्मी शामिल थे। बैठक में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक योजनाएं मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वच्छता अभियान व विभिन्न योजनाओं का पेंशन सहित सभी सरकारी विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों, अभिकर्ता व कर्मियों को समय से सभी योजनाओं को पूर्ण करने एवं कार्यान्वित योजनाओं में पारदर्शिता पूर्ण संपन्न कराने का निर्देश दिया। बैठक में 12 पंचायत के विकास मित्र, पंचायत सचिव कार्यपालक सहायक, प्रधान लिपिक, प्रखंड नाजिर व अन्य कर्मी शामिल थे।

बीडीओ श्री पासवान ने सभी कर्मी को समय सीमा के अंदर अपना कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। इस बैठक में तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, विकास मित्र प्रखंड सहायक, लेखा सहायक, आवास सहायक, प्रखंड कार्यपालक सहित संबंधित कर्मचारी मौजूद थे।

किशनगंज :टेढ़ागाछ बीडीओ गन्नौर पासवान ने की समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं की हुई समीक्षा

error: Content is protected !!