छातापुर।सुपौल। सोनू कुमार भगत
रामपुर की घटना काफी दुखद और बड़ी अपराध वाली घटना है। इसमें किस ढंग से अपराधी बेखौफ होकर मुख्य सड़क के समीप स्थित आवास परिसर से दो युवकों को अगवाकर एक की हत्या तथा दूसरे की बेरहमी से पिटाई की गई है। ये खुलेआम अपराध किया गया है। इसके एक भी दोषी बक्शे नही जायेंगे। विकास हत्या मामले में परिजनों को इंसाफ दिलाया जायेगा।
उक्त बातें छातापुर थानाक्षेत्र के रामपुर वार्ड संख्या दो में बीते सोमवार की देर रात दो चचेरे भाईयों को अगवा कर एक की हत्या व एक की बेरहमी से हुई पिटाई मामले में मृतक के परिजनों से मिलने रामपुर पहुंचे पूर्व मंत्री सह छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने शनिवार को कही ।
उन्होंने शोकाकुल परिजनों के आंसू पोंछ उन्हें इंसाफ दिलाने की बात कही। कहा की यह बहुत बड़ी और दुखद घटना है। इसमें अविलंब उचित कार्रवाई हो इसके लिए सुपौल एसपी से बात हुई है। इसके साथ ही उन्होंने छातापुर थानाध्यक्ष राम इकबाल पासवान से भी घटना मामले में अब तक की हुई पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी ली। इतना ही मामले में दर्ज केस कॉपी को भी पढ़ इस दुखद घटना के आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही।
कहा आरोपितों के गिरफ्तारी को ले पुलिस एक्सन मोड में आकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करें। ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो। मालूम हो कि बीते सोमवार की देररात दो चचेरे भाईयों को रामपुर से अगवा कर लिया गया था। जिसमें 18 वर्षिय विकास कुमार को मौत के घाट उतारकर बगीचे में फेंक दिया गया और 15 वर्षीय साजन कुमार को बंधक बनाकर लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई थी। इतना ही नही मामले के आरोपितों के घर तक पुलिस भी नही पहुंच रही है। जिसको लेकर आरोपी पक्ष के लोग खुलेआम मृतक के परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसी मामले को ले पूर्व मंत्री सह छातापुर विधायक श्री बबलू रामपुर पहुंचे और कहा किसी के धमकी से डरने की जरूरत नहीं है, शोकाकुल परिजनों को पुलिसिया सुरक्षा मुहैया करवाकर एक एक आरोपितों पर कार्रवाई हो इसके लिए हम कृत संकल्पित है। कहा 7 से 10 दिन के अंदर अगर हत्या मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे खुद सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। जिसके माध्यम से जंगल राज के मुखिया के खिलाफ ईंट से ईंट बचाने का कार्य करेंगे। वही उन्होंने मृतक विकाश के परिजन व बेरहमी से पिटाई के शिकार साजन से वार्ता भी किया।
इस दौरान आरोपितों के बराबर तरह तरह की धमकी देने जैसी बात मृतक के परिजन व रामपुर चौक के कुछ दुकानदारों से सुन श्री बबलू ने कहा की पीड़ितों के एक एक छोटी बड़ी शिकायत को पुलिस गंभीरता पूर्वक अब लेगा। परिजन बेखौफ होकर आरोपियों के हरेक गतिविधियों की शिकायत पुलिस प्रशासन से करें। इसके साथ ही उन्होने छातापुर थानाध्यक्ष को भी इस मामले में परिजनों के हर शिकायत पर तत्क्षण संज्ञान लेने को ले जागरूक बने रहने की बात कही। वही मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक श्री बबलू ने कहा की बिहार में पूरी तरह से जंगल राज्य हो गया है। और ये जो नीतीश कुमार जी है न मोहम्मद नीतीश आलम बन कर अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए है। बिहार के मुख्य मंत्री घुटना टेंक मुख्य मंत्री हो गए है। इनका पूरी तरह से इकबाल खत्म हो गया है। बिहार पूरी तरह से जंगल राज्य व्याप्त है। ये स्पष्ट हो रहा है इस ढंग की जघन्य अपराध से की किस तरह से कमजोर, पिछड़ा, दलित समाज के लोग पड़ताड़ित किया जाता है। पीटते पीटते मार दिया जाता है। जंगलराज का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता है। नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए ऐसी घटना को ले और जल्द संज्ञान लेना चाहिए । लेकिन वे कान में तेल डालकर सोएं हुए है। इतना ही नही बिहार की जनता को
मरने के लिए छोड़ दिए है। जबकि अपराधियों को बिहार को लूटने की आजादी दे दिया है। अपराधी खुलेआम तांडव कर रहे है। जबकि सूबे के मुखिया कुम्भ करनी निंद्रा में सोए हुए है। इतना ही नही पीएम के कुर्सी पाने के लिए अभी से दिन में ही खुले आंख से नीतीश कुमार जी सपने देखने में लगे है। मौके पर
सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद सह विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र झा राघव, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर भगत, भाजपा के वरिष्ट नेता शालिग्राम पांडेय, केशव कुमार साह गुड्डू, रमेश कुमार मुखिया, सूरज चंद प्रकाश पप्पू, पवन कुमार हजारी, आशीष कांत झा, शंकर सहनी, चंद्र देव पासवान चंदू, बिमल झा, मदन श्रीवास्तव, मदन दास सरयुग प्रसाद मंडल, जगदीश दास, मोती अंसारी, राकेश भगत, पवन सहनी, सत्य प्रकाश पांडेय, रवि पांडेय, मोती अहमद आदि थे।