किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार से राजधानी पटना के फ्रेजर रोड अवस्थित यूथ हॉस्टल में बिहार राज्य अंडर -7 एवं 9 बालक -बालिका शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है, जिसका
समापन 11 जून को होगा। इस राज्य-स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-7 बालक आयु वर्ग में अथर्व राज एवं हार्दिक प्रकाश, जबकि बालिका विभाग में मायरा रंजन जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वहीं अंडर-9 बालिका आयु वर्ग में धान्वी कर्मकार एवं दिव्यांशा रंजन इस राज्य-स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अपने जिले की ओर से चुनौती प्रस्तुत कर रही हैं।
उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी। मौके पर मौजूद श्री कर्मकार ने सूचित किया कि अंडर -7 आयु वर्ग में कुल 5 में से 4 चक्र का खेल समाप्त हो चुका है। इसमें अथर्व राज, हार्दिक प्रकाश एवं मायरा रंजन ने क्रमशः 3,2 एवं 2 अंक अर्जित करने में सफलता पाई है। वही अंडर 9 आयु वर्ग में धान्वी कर्मकार एवं दिव्यांशु रंजन ने भी 2 में से 1-1 एक जीत दर्ज कर अपना-अपना खाता खोल लिया है।जिले के इन बाल खिलाड़ियों का समुचित देखभाल एवं मार्गदर्शन करने हेतु अभिभावक के रूप में अथर्व के नाना राजेश कुमार गुप्ता, माता डॉक्टर ज्योति प्रभा ,हार्दिक के पिता मयंक प्रकाश , धान्वी के माता दिव्य मंत्री कर्मकार एवं पिता व इस टीम के कोच कमल कर्मकार भी
पटना में मौजूद है।
इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु जिला शतरंज संघ परिवार के श्रवण कुमार सिंघल, शिफा सैयद हफिज,कमोलिका चक्रबर्ती सारस्वत, अभिषेक कुमार, संजय कुमार सुराणा, बापी चंद्र बणिक, देवाशीष भट्टाचार्यो, जय किशन प्रसाद, गोरा दत्ता, सुनीता अग्रवाल, रूबी दत्ता, आरती दत्ता, डॉक्टर लिपि मोदी, डॉक्टर ज्योति प्रभा, रचना सुदर्शन ,पदमा भारतीय एवं समाजसेवी अरुण कुमार यादव ने अपने जिले के इन बाल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।