अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज माहेश्वरी सभा,महिला मंडल एवं युवा संगठन द्वारा आयोजित सात दिवसीय महेश नवमी कार्यक्रम का आज विधिवत समापन हुआ।इस मौके पर श्री मारवाड़ी अतिथि सदन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमे डांस, संगीत, चुटकले, तम्बोला सहित सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रम रखा गया। छोटे छोटे बच्चों ने डांस करके सभी का मनमोहक करके शानदार एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी।
सबसे पहले माहेश्वरी सभा अध्यक्ष सुरेश राठी एव उनकी धर्मपत्नी ने शिव पार्वती जी की पूजा अर्चना की ओर दीप जलाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। समाज की वरिष्ठ महिला चंदा देवी बियाणी को मंजू मूंदड़ा, लक्ष्मी राठी एव निर्मला सारड़ा ने दुशाला ओढ़कर कर सम्मानित किया। वही सभी प्रोग्रम मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वही राज कुमार लोढ़ा ने जानकारी देते हुवे बताया कि प्रोग्रम की शुरुआत 29 मई सोमवार को श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुर बाड़ी में भगवान शिव के रूद्र अभिषेक से हुआ ।
उसके बाद अलग अलग तिथियों एम सुंदरकांड,बच्चो के बीच चॉकलेट,बिस्कुट सहित अन्य सामग्री वितरण , श्री हरिहर गौशाला में गाय माता की फल की सवामणी का भोग लगाया गया , भोले नाथ का कीर्तन मन्दिर में किया गया। एवम शनिवार को युवा संगठन ने जरुरत मंदों के बीच जाकर फल वितरण किया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजना राठी, श्यामा राठी, लक्ष्मी खेमानी, रेखा लखोटिया, कौशल सोमानी, मंजू लढ़ा, विमला सोमानी, रेणु सोनी, आरती मारू, सीमा लखोटिया, मीना बाहेती, गायत्री सोनी, सुमित्रा बियाणी, सरोज बियाणी, संपत बाहेती, चंदा देवी बियाणी, पूनम राठी, किरण लखोटिया, उर्मिला बियाणी, लक्ष्मी राठी, सारदा राठी, नीलम लखोटिया, संतोष राठी, मंजू मुंदड़ा, निर्मला सारडा, सुमन लखोटिया, मनीषा सारडा पुष्पा सारडा, गीता सोमानी, अंजू सारडा, संतोष खेमानी, सुनीता लढ़ा, कृष्णा बाहेती, प्रियंका बाहेती, मनीषा सारडा, सालनी सारडा, संगीता सारडा, मोना खेमानी, भाग्यश्री खेमानी, सीमा खेमानी, पुष्पा मारू, दुर्गा बाहेती, शान्ति देवी लखोटिया, सरिता काबरा, मधु राठी, भंवरी देवी राठी, विमला देवी लखोटिया इत्यदि माहेश्वरी सभा एव युवा संगठन के सभी सदस्य एव मारवाड़ी समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।