किशनगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे देश में चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान को लेकर आज किशनगंज भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
मालूम हो की बैठक का शुभारंभ पंं० दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर वंदे मातरम् गीत के साथ हुआ ।
बैठक में मुख्य रूप से बिहार प्रांत के संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया मौजूद रहे ।समीक्षा बैठक में
कार्यक्रम प्रभारी एवं महा जनसंपर्क अभियान में लगे पदाधिकारियों से अब तक के संपन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा तथा आगामी कार्यक्रमों के योजना पर विस्तृत चर्चा की गई ।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाभार्थी योजना में कोविड वेक्सीन, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना,जन धन खाते के माध्यम से आम लोगों को लाभ पहुंचाने, गरीब कल्याण योजना, किसानों के हित में केन्द्र सरकार सीधे किसानों तक लाभ मिले इसके लिए दिन रात तत्परता से केन्द्र सरकार काम कर रही है।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप के द्वारा संपन्न कार्यक्रमों के वृत्त को रखा गया तथा आगामी होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी संगठन महामंत्री को दी गई ।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की दो दिवसीय दौरे पर 13 और 14 जून को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का आगमन जिले में होने वाला है ।कृषि राज्य मंत्री के द्वारा सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाली रेलवे परियोजना एवं फोर लाइन नेशनल हाईवे परियोजना का जायजा लिया जायेगा ।साथ ही कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री हिस्सा लेंगे ।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया की आगमी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संगठन महामंत्री के द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए है ।समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी मनोज सिंह , लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह,
महामंत्री मनीष सिंहा ,बिजली सिंह ,लखनलाल पंडित जिला उपाध्यक्ष हरिराम अग्रवाल,ज्योति कुमार सोनू जिला मंत्री मनोज मजूमदार, जय किशन प्रसाद, मिक्की साहा,मोर्चा अध्यक्ष अंकित कौशिक, अनुपम ठाकुर ,शिवलाल, खोसो देवी, दुलाल सिंह ,सुबोध महेश्वरी,एवं जिला के अन्य पदाधिकारी तथा मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे ।