किशनगंज जिला अन्तर्गत मनरेगा कर्मियों एवं पदाधिकारियों में मचा हड़कम्प , प्रभारी लेखापाल को किया गया कार्य मुक्त
किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
श्री स्पर्श गुप्ता, भा.प्र.से., उप विकास आयुक्त, किशनगंज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, टेढ़ागाछ एवं प्रभारी लेखापाल, मनरेगा, प्रखंड – टेढ़ागाछ को कार्यमुक्त कर दिया गया है। बताते चले कि दिनांक 18.05.2023 को उप विकास आयुक्त, किशनगंज के द्वारा टेढागाछ मनरेगा प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में पायी गयी अनियमितता के कारण टेढागाछ प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी श्री प्रियरंजन सुजित को डी०आर०डी०ए० वापस बुला लिया गया है एवं श्री नाहीद आलम, प्रभारी लेखापाल, प्रखंड-टेढ़गाछ को मनरेगा के कार्यों से मुक्त कर दिया गया है। वर्तमान में अगले आदेश तक कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, बहादुरगंज श्री अलेन्दु कुमार टेढागाछ के कार्यक्रम पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे एवं लेखापाल मनरेगा प्रखंड – बहादुरगंज श्री सुभाष कुमार, टेढ़ागाछ प्रखंड के मनरेगा लेखापाल के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।