किशनगंज /सागर चन्द्रा
सदर अस्पताल में इलाजरत अज्ञात अधेड़ की मौत इलाज के क्रम में हो गई। अधेड़ को विगत दिनों कुछ स्थानीय लोगों ने बीमार अवस्था में भर्ती कराया था। लेकिन मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन उसके परिजनों की तलाश में जुट गया। इधर सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर के आधार पर मृतक की पहचान कबीर चौक निवासी दीपक पासवान के रूप में की गई।
दीपक के मौत की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सदर अस्पताल पहुंच गए। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही रोजगार के सिलसिले में बाहर रह रहे मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां कागजी कार्रवाई के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
Post Views: 141