किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने दो बोतल शराब के साथ वाहन सवार सात लोगों को गिरफ्तार किया है। झारखंड निवासी सभी आरोपी पहाड़ों में गर्मी की छुट्टियां बिता कर घर वापस लौट रहे थे। सफर के दौरान मौजमस्ती करने के लिए उनलोगों ने शराब खरीद ली थी।
लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने संदेह के आधार पर जेएच 01 डीडब्ल्यू5451 नंबर की आर्टिगा वाहन को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से 750 एम एल की दो बोतल महंगी विदेशी बरामद कर रांची निवासी अमित साहू, मुन्ना कच्छप, राजा तिग्गा, अजय तिर्की, दिलीप तिग्गा, संजय महली और अजीत महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 142