किशनगंज /सागर चन्द्रा
बहादुरगंज थाने में तैनात एक चौकीदार ने अपने थानाध्यक्ष पर दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित चौकीदार ने डीएम और एसपी सहितबिहार राज्य अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष और डीजीपी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन के अनुसार चौकीदार हरेन्द्र लाल 25 मई को एक पुलिस पदाधिकारी और अन्य चौकीदार के साथ डयूटी पर तैनात थे।
इसी दौरान उन्हें मुस्लिम चौक पर लोगों के द्वारा तीन बदमाशों को पकड़ लिये जाने की जानकारी मिली। पदाधिकारी के साथ वे मौके पर पहुंचे। बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव भी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ करने लगे।
इस बीच थानाध्यक्ष ने लोगों के भीड़ के सामने ही चौकीदार हरेन्द्र लाल के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने लगे। घटना में पीड़ित के कान में गंभीर चो आई। लोगों ने उन्हें इलाज के लिए बहादुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया।