कर्नाटक में बनेगी कांग्रेस की सरकार -तारिक अनवर

SHARE:

2024 के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, कटिहार के राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस ने प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन।

कटिहार /रितेश रंजन


कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर सहित मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद और करवा विधायक शकील अहमद खान भी रहे मौजूद।आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है इसी तैयारी के क्रम में कटिहार के राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस के द्वारा अनुमंडल कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर सहित मनिहारी से कांग्रेस के विधायक मनोहर प्रसाद और कदवा से कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान भी उपस्थित रहे ।

इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान बताया गया कि पार्टी और संगठन को और भी मजबूत और धार धार बनाने के लिए किस तरह से काम करने की आवश्यकता है साथ ही साथ महागठबंधन को और भी मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं को कई गुर सिखाए गए इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद दिखे।


मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि आगामी लोकसभा की चुनाव की तैयारी को लेकर यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

कर्नाटक में हुए चुनाव पर बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर

श्री अनवर ने कर्नाटक में हुए चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक दल के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है लेकिन कर्नाटक का चुनाव कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर होगा क्योंकि वहां भी जो सरकार है वह बहुत बदनाम हो चुकी है इसलिए जब चुनाव हो रहा था और वह कर्नाटक के दौरे पर थे तो लोगों की मनसा साफ दिख रही थी कि कर्नाटक में बदलाव चाहते हैं ।उन्होंने कहा कि अगर भाजपा कोई हथकंडा नहीं अपनाएं तो निश्चित रूप से कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी ।श्री अनवर ने कहा की भाजपा कुछ भी कर सकतीं हैं ।उन्होंने कहा की बीते दिनों हमारे विधायकों को खरीदा गया और हमारी सरकार को भाजपा के द्वारा महाराष्ट्र,मणिपुर,गोवा सहित कई राज्यों में धन बल के आधार पर गिराया गया है।लेकिन कर्नाटक के लोग बदलाव के मूड में है और वहां हमारी सरकार बनेगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई