किशनगंज /सागर चन्द्रा
अर्धसैनिक बल में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित दौड़ में भाग ले रहे सात अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई। दौड़ने के दौरान गिर जाने से लक्खीसराय निवासी अभ्यर्थी धीरज कुमार का पैर टूट गया। घटना के बाद खगड़ा स्थित बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। मौके पर मौजूद अधिकारी और जवानों ने उन्हें फौरन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जहां इलाज के बाद सुपौल निवासी करण कुमार सिंह, पटना निवासी सौरभ रंजन, जहानाबाद निवासी सौरव कुमार, सिवान निवासी अनिकेत कुमार, रोहतास निवासी असलम अंसारी और गया निवासी सौरव कुमार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि घायल धीरज का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 146





























