किशनगंज/प्रतिनिधि
बुद्ध पूर्णिमा के पावन मौके पर शहर के नेहरू शांति पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान सहित अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वही पार्क में स्थापित महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर सभी आगंतुक अतिथियों के द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की भगवान बुद्ध ने शांति की खोज की थी और आज पुनः विश्व को इसकी आवश्यकता है ।वही नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि भगवान बुद्ध ने समता मूलक समाज की परिकल्पना की थी जो की आज भी प्रासंगिक है ।
वही नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मो कलीम उद्दीन ने कहा की भगवान बुद्ध के संदेश को सभी को आत्मसात करने की जरूरत है ।जबकि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े सरदार लक्खा सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने की सभी को अवश्यकता है तभी सम्पूर्ण विश्व का कल्याण होगा ।
मालूम हो की कार्यक्रम का आयोजन मध्यम मार्ग प्रचारक के बैनर तले किया गया था ।वही कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जयनारायण भारती, राजद जिला अध्यक्ष कमरूल हुदा,उस्मान गनी,संजय पासवान,प्रदीप रविदास,शाहिद रब्बानी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।





























