किशनगंज :नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला स्तरीय उन्मुखीकरण जलवायु परिवर्तन प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में यूनिसेफ परियोजना अंतर्गत जलवायु परिवर्तन विषय पर जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रचना भवन डीआरडीए किशनगंज के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री सुशांत गोप, श्री श्यामनंद झा शिक्षाविद, पर्यावरणविद श्री राकेश कुमार, पर्यावरणविद, श्री रंजीत कुमार पूर्व जिला परियोजना पदाधिकारी, मोहम्मद कैसर आलम ,एनजीओ प्राचार्य इंसान कॉलेज किशनगंज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत व विषय प्रवेश पर परिचर्चा मोहम्मद शाहजहां अंसारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक के द्वारा किया गया । इस कार्यशाला में किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों से 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया और जलवायु परिवर्तन विषयों पर वक्ताओं द्वारा युवाओं को वृक्षारोपण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण आदि विषयों पर बारी बारी से अपना विचार रखें। मुख्य वक्ताओं के रूप में श्री श्यामनंद झा ने कविता के माध्यम से इस जल संरक्षण एवं पर्यावरण परिवर्तन पर विशेषकर युवाओं को आगे बढ़कर काम करने के लिए प्रेरित किया।

और सभी युवाओं ने अपना अपना सहमति प्रदान की। मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुशांत गोप जिला अध्यक्ष भाजपा ने सभी युवाओं को वर्तमान परिस्थिति में जो जलवायु में छेड़छाड़ हो रहा है इसको रोकने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया । साथ ही पर्यावरणविद श्री राकेश जी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए आह्वान किया गया।

साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 5 जून तक यह कार्यक्रम सभी प्रखंडों के पंचायतों में सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर काम करने के लिए अपना सहभागिता देने के लिए वचनबद्ध रहा। और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक का भरपूर सहयोग रहा। मनोज कुमार सिंह, कुशेश, निदा, ऐनुल,जालंधर,अभिषेक , तथा अन्य युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।अंत में सभी अतिथियों का एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद शाहजहां अंसारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक के द्वारा दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई