किशनगंज में शराब के साथ महाराष्ट्र का बिल्डर सहित चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ महाराष्ट्र के एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है। वाकड़ पूणे निवासी ज्ञानेश्वर पांडुरंग वालुंजकर और तड़पसर पूणे निवासी योगेश्वर प्रभाकर पाटिल अपने पार्टनर के बेटे की बर्थडे पार्टी में शरीक होने के लिए रौटा जा रहा था। अमौर निवासी शंकर शर्मा और रौटा निवासी तौसीफ आलम उन्हें रिसीव करने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे थे।

लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने बीआर 11 बीसी 5878 नंबर की मारूति बलेनो वाहन को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर चालक के सीट के नीचे छिपा कर रखे 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई