किशनगंज :बहादुरगंज नगर वासियों को जल्द जाम की समस्या से मिलेगी निजात,कवायद शुरू

SHARE:


किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज नगर पंचायत के मुख्य चौक चौराहों की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के उद्देश्य से नगर प्रशासन एवं बहादुरगंज पुलिस सड़कों पर उतरकर कवायद शुरू कर चुकी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी किशनगंज एवम पुलिस अधीक्षक किशनगंज के दिशा निर्देश पर बहादुरगंज नगर क्षेत्र में लगातार लग रहे जाम की समस्या को समाप्त करवाने एवम ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से स्थानीय पन्द्रह बुद्धिजीवी तबके के लोगों की एक कमिटी तैयार कर नगर क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों को नगर प्रशाशन एवं बहादुरगंज पुलिस के द्वारा अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है।

ताकि नगर के मुख्य बाजार झांसी रानी चौक, अली हुसैन चौक, एलआरपी चौक सहित अन्य मुख्य चौक चौराहों पर जाम की समस्या न उतपन्न हो।
वहीं इसी कड़ी में नप कार्यपालक पदाधिकारी अतीउर रहमान,नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान,थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव, एसआई परवेज आलम की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों एवं नप कर्मियों के द्वारा हॉस्पिटल चौक, झांसी रानी चौक, बमभोला चौक, अलीहुसैन चौक, एलआरपी चौक पर पैदल घूम-घूमकर सड़क किनारे अवैध रूप से लगाये गए दुकानदारों को अपनी अपनी दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ प्रशाशन की ओर से उन्हें नोटिश भी जारी किया गया।

साथ ही साथ नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान एवं थानाअध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर दुकानों को सड़क किनारे से नही हटाया गया तो पुलिस एक्ट 34 के तहत उन दुकानदारों पर विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी।

वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने मुख्य बाजार झांसी रानी चौक में सड़कों पर अवैध रूप से पार्क कर रहे टेम्पो चालकों एवम स्थानीय स्टैंड किरानियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी टेम्पो चालक चिन्हित स्थान पर पंक्तिबद्ध होकर मुख्य सड़क को छोड़कर वाहनों को लगाएंगे अन्यथा वाहनों को जब्त कर सरकारी नियमानुसार उनसे जुर्माना वसूला जायेगा.

सबसे ज्यादा पड़ गई