मारपीट में घायल युवक की मौत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा


मारपीट की घटना में घायल युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई। फरिंगगोड़ा वार्ड नंबर नौ निवासी अब्दुल खालीक पिता इल्ताफ ने सिलीगुड़ी स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार को परिजन शव को लेकर घर वापस लौट गए। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि गत 27 अप्रैल को खालीक के घर के पड़ोस में झगड़ा हो रहा था। शोरगुल को सुनकर खालीक मामले को सुलझाने के लिए पहुंचा।

इसी दौरान साहिदा खातून और उसके बेटे मुन्ना ने उसपर वार कर दिया। रड से वार किये जाने से उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मारपीट में घायल युवक की मौत,जांच में जुटी पुलिस