मन की बात को सफल बनाने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

अति पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने फारबिसगंज प्रखंड के कुरवा लक्ष्मीपुर, मुसहरी, बसगारा, सैफगंज, हरिपुर, कहार तोला, सिरसिया, पोठिया, धुमगढ़,सहित दर्जनों गांव का भ्रमण कर सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ,बूथ अध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारी से मुलाकात कर 30 अप्रैल दिन रविवार को सभी बूथों पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 वां संस्करण को सफल बनाने को लेकर गांव-गांव घूम घूम कर जनसंपर्क अभियान चलाया।

मोर्चा का अध्य्क्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को ऐतिहासिक बनाने के लिए संपूर्ण विधानसभा में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और लोगों के बीच पर्चा देकर मन की बात को सुनने के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अररिया जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा बूथों पर मन की बात का कार्यक्रम आयोजित हो इसके लिए अररिया जिला के सभी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।जनसंपर्क अभियान के दौरान मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सतनारायण मेहता विकास दास मुकेश कुमार शहीद दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे

मन की बात को सफल बनाने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान

error: Content is protected !!