एक महीने पहले ही हुई थी शादी ।हत्यारे के घर से देसी कट्टा भी हुआ बरामद.हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।बरारी थाना क्षेत्र की घटना
कटिहार/रितेश रंजन
दहेज की बलि वेदी पर फिर एक विवाहिता को चढ़ा दिया गया ।बता दे के कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी बारीनगर पंचायत के बैसाखा घाट में पति द्वारा पत्नि के गला में फंदा डालकर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया हैं । मिली जानकारी के अनुसार बैसाखा घाट निवासी पूर्व वार्ड सद्स्य अफसर अली के पुत्र रहमत आलम ने अपनी पत्नि का दहेज नहीं देने पर हत्या कर दिया हैं ।
बताते चलें रहमत आलम की शादी एक महीना पूर्व कोढ़ा प्रखंड के दक्षिणी सिमरिया पंचायत के बैजनाथपुर सिमरिया की रहने वाली 20 वर्षीय सहिस्ता प्रवीण से हुई थी । शादी बड़े धूम धाम से कराई गई थीं पर शादी के बाद रहमत आलम के द्वारा अपनी पत्नि को बार बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा ।इस बीच कई बार पति पत्नी में नोक झोंक हुआ पर आखिरकार रहमत आलम ने अपनी पत्नि सहिस्ता को मौत के घाट उतार दिया ।
घटना की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।घटना की सूचना मिलते ही बरारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया ।वही पुलिस ने हत्या के आरोपी पति रहमत आलम को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस ने रहमत के घर से एक देसी कट्टा भी बरामद किया हैं जिसकी जांच की जा रही हैं ।फिलहाल मृतक महिला के परिजनों के द्वारा बरारी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।परिजनों ने हत्यारे को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की है।