डेस्क/न्यूज़ लेमनचूस
अयोध्या के साथ-साथ देश और दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा जब प्रधानमंत्री मोदी जी अयोध्या में लगभग 500 वर्षों की इस परीक्षा के परिणाम के साथ भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे उक्त बातें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहीं साथ ही उन्होंने कहा कि इसके महत्व को समझते हुए, यहां अयोध्या में कार्यों का अवलोकन करने के लिए मैं स्वयं आया हूं
मालूम हो कि 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी जाएगी जिसके तैयारियों का जायजा लेने सीएम आज अयोध्या पहुंचे थे ।सीएम ने राम की पौड़ी और हनुमान गढ़ी का दर्शन पूजन किया और उसके बाद कहा कि बाहर व्यवस्था आदि देखने, निरीक्षण करने के लिए हम यहां आए हैं, कहीं भी कोई कोताही न बरती जाए, हम लोगों ने इसके लिए पूरी तत्परता के साथ तैयारी की है।
कोविड-19 के प्रोटोकॉल को मजबूती से लागू करने पर प्रशासन का मुख्य फोकस है ।सीएम ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य आजादी के तुरंत बाद सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार के साथ शुरू हो सकता था। परन्तु जब लोगों के लिए देश से महत्वपूर्ण सत्ता हो जाती है तो वे जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं ।
वहीं मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सचिव श्री चंपत राय ने कहा कि भारत के लगभग 36 आध्यात्मिक परंपराओं के 135 संतों को निमंत्रण भेजा है ।साथ ही जानकारी देते हुए कहा कि महात्मा संतों को मिलाकर लगभग पौने दो सौ लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।
हमने इक़बाल अंसारी और फैजाबाद निवासी जिनको पद्म श्री मिला है मोहम्मद शरीफ (लावारिस शवों का उनके धर्मानुसार अंतिम संस्कार करते हैं) उनको भी निमंत्रण भेजा है । श्री राय ने बताया कि देश के लगभग 2000 पावन तीर्थस्थलों की पवित्र मिट्टी और लगभग 100 पवित्र नदियों का पावन जल श्रीरामभक्तों द्वारा भूमि पूजन के निमित्त भेजा गया है ।
मालूम हो कि अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर संत महात्माओं के साथ साथ स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है ।चौक चौराहों पर श्री राम धुन गुंजायमान है ।बता दे कि प्रयाग के प्रसिद्ध आशा एंड कंपनी को साउंड का काम दिया गया है और पूरे अयोध्या में साउंड सिस्टम लगाया गया है ।अयोध्या में आज से ही उत्सव आरंभ हो चुका है ।