बिहार :24 घंटे में 2297 नए मरीज मिले ,राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हजार के पहुंची पार

SHARE:

बिहार/पटना

 सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक  बिहार में 24 घंटे में  कोरोना के 2297 नये मरीज मिले है ।जिसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या हुई 59567पटना में 293 नये कोरोना मरीज मिलेबेगूसराय में 130, कटिहार में 137,किशनगंज में 9,पूर्णिया में 72,अररिया 10 और वैशाली में 115 नये मरीज मिले है ।

स्वास्थ विभाग के मुताबिक 
पिछले  24 घंटे में कुल 36524 सैम्पल की जांच हुई है।वहीं अब तक अबतक कुल 38508 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में  वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 20722 है और कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 64.65 है।

मालूम हो कि बीमारी से राज्य के अलग अलग जिलों में कुल 336 लोगो की मौत हो गई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई