किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने लावारिस बाइक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। शराब तस्करी की सूचना के बाद टीम ने बीआर 37 एम 3439 नंबर की बाइक का पीछा करते हुए पिछला पंचायत स्थित लालबाड़ी चौक पहुंच गई। खुद को घिरता देख कर तस्कर ने सड़क किनारे बाइक छोड़कर मक्का खेत में छिप गया।
हालांकि बाइक को जप्त करने के बाद मक्का खेत में छिपे तस्कर की काफी तलाश की गई। लेकिन वह टीम को चकमा देकर फरार हो जाने में सफल रहा। बाइक में टंगे बैग और झोले की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड की 61 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। अज्ञात बाइक मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कर टीम उसकी तलाश में जुट गई है।
Post Views: 193