किशनगंज /सागर चन्द्रा
शनिवार की रात को हाइवे पेट्रोलिंग वाहन के एक जवान के राइफल से मिस फायर होने का मामला प्रकाश में आया है।घटना किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क के बीच की बताई जाती है।मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
जांच के लिए ट्रेनी डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात को हर दिन की तरह हाईवे पेट्रोलिंग वाहन पुलिस लाइन से किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर पेट्रोलिंग के लिये निकली।
वाहन में चार जवान सवार थे।बताया जाता है की राइफल को साफ करने के दौरान रास्ते मे मिस फायर हो गई।हालांकि फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ।घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व अन्य अधिकारी जांच के लिए पुलिस लाइन पहुंचे।
एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने बताया कि मिस फायरिंग की सूचना मिली है। प्रथमदृष्टया मामला एक्सिडेंटल लग रहा है।प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।जांच कर शीघ्र ही रिपोर्ट सौंपे जाने का निर्देश दिया गया है।जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।





























