उत्पाद विभाग ने एक बोतल बियर के साथ कार सवार चार लोगो को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने बीयर के साथ कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर डब्ल्यूबी 02 एपी 5156 नंबर के वैगनआर कार की तलाशी लेने पर 600 एम एल का एक बोतल बीयर बरामद किया गया।

जिसके बाद मुर्शिदाबाद निवासी ऐनामुल कबीर, इंजमामुल हक, सत्यजीत दास और मनजीत सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई