किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना क्षेत्र के चौबंदी गांव स्थित मदरसे में पंचायती के दौरान अचानक मारपीट हो गई। देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर लाठी डंडे से वार किये जाने से 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर उपस्थित अन्य लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराने की चेष्टा की। लेकिन मामला धीरे धीरे उग्र होता चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को अपने नियंत्रण में किया और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां मुखिया मुबारक आलम सहित लोहाडांगा गाछपाड़ा निवासी मो.मुकीम, तफेजुल, मसीर, इनामुल और अरशद के साथ साथ दूसरे पक्ष के चौबंदी निवासी अब्दुल करीम, नूर आलम, साकीम, इस्माइल व याशीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घायलों ने बताया कि दो दिन पूर्व लोहाडांगा निवासी नाबालिग लड़की मवेशियों के चारे के लिए मक्का खेत में घास काटने गई थी।
जहां पूर्व से घात लगाए बैठे चौबंदी निवासी नूर आलम नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। पीड़िता के द्वारा शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोगों को जुटता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया।मामले के समाधान के लिए रविवार को स्थानीय स्तर पर पंचायती की जा रही थी। लेकिन पंचायती के दौरान दोनों पक्षों के बीच भीडंत हो गई।





























