किशनगंज :पुरन्दाहा कूटी में दो दिवसीय संत सम्मेलन ज्ञान यज्ञ का हुआ आयोजन

SHARE:

कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के पुरन्दाहा पंचायत के पुरन्दाहा कूटी में रविवार को दो दिवसीय संत सम्मेलन ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आचार्य रतन स्वरुप शास्त्री ने कहा कि चरित्र, संस्कार और आदर्श मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति है।

उन्होंने कहा चरित्र से मनुष्य महान होता है इससे परिवार का भी कल्याण होता है।अगर मनुष्य के चरित्र में दाग लग जाए तो वह जीवन भर नहीं मिटता। उन्होंने कहा कि मनुष्य अगर चरित्रवान, संस्कारी और आदर्श वान हो जाए तो उसका जीवन सफल है।


उन्होंने युवाओं से कहा कि चरित्र ठीक रखें बच्चों से कहा कि संस्कारी बनें और बुजुर्ग आदर्श वान बने जिससे कि समाज का कल्याण और उत्थान हो।वही ज्ञान यज्ञ के सफल संचालन में कमेटी के सदस्य पतकूर मंडल,जय शंकर मंडल समेत अन्य सदस्य सक्रिय हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई