डॉक्टर्स सम्मान प्राप्त कर लौटने पर डॉ जीएन चौपाल का किया गया भव्य स्वागत

SHARE:

निजी अखबार के द्वार विगत दिन भागलपुर में डॉक्टर्स सम्मान समारोह आयोजित कर बिहार के 13 जिला के 32 चिकित्सकों को किया गया था सम्मानित

डॉ चौपाल ने कहा उनका है एक सपना कैंसर पीड़ित गरीब मरीजों के सुलभ व सहज तरीके से कम खर्च पर हो ईलाज ऐसा खोले अस्पताल.

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के फारबिसगंज कॉलेज ओवर ब्रिज के समीप अवस्थित ईश्वर दयाल मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जीएन चौपाल को निजी अखबार के द्वारा भागलपुर में आयोजित डॉक्टर्स सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किए जाने व सम्मान प्राप्त कर फारबिसगंज लौटने पर लोगो ने उनका भव्य स्वागत किया.

लोग ईश्वर दयाल मेमोरियल हॉस्पिटल में उनके चेंबर में पहुंच कर उन्हें बुके भेंट कर व माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया.


इस मौके पर डॉ जीएन चौपाल ने कहा कि अखबार के द्वारा भागलपुर में डॉक्टर्स सम्मान समारोह आयोजित कर पूर्व बिहार कोशी सीमांचल क्षेत्र के 13 जिले के 32 चिकित्सकों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्टयोगदान के लिए सम्मानित किया गया इस 32 चिकित्सकों में उन्हें भी सम्मानित किया गया इसलिए वे का काफी आभारी है और अपने को गोरवान्वित महसूस करते हैं कि उन्हें उक्त समारोह के दौरान सम्मानित किया गया.उन्होंने कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की.कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान गरीब निःसहाय मरीजों की सेवा करने सहित समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें चयनित किया गया व सममानित किया गया है.

डॉ जीएन चौपाल ने कहा कि उनकी पुत्री स्नेहा सुप्रिया ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बन चुकी है व पुत्र आयुष राज भी देहरादून मेडिकल कॉलेज में मेडिकल का पढ़ाई कर रहा है एक पुत्र व एक पुत्री को डॉक्टर्स बनाया है अब एक सपना है कि अपने पिता स्वर्गीय ईश्वर दयाल दास के स्मृति में एक कैंसर अस्पताल खोलें जहां कोशी सीमांचल सहित बिहार के गरीब निःसहाय कैंसर मरीजो का सुलभ व सहज तरीके से कम से कम खर्च पर उपचार ईलाज हो सके.

उन्होंने बताया कि फारबिसगंज — अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के पोठिया सिमराहा के समीप जमीन भी ले लिया गया है व अस्पताल बनाने का कार्य भी जारी है उन्होंने कहा कि वे समाज के हित को ध्यान में रख कर अस्पताल बना रहे है इस लिए समाज के सहयोग की भी अपेक्षा है.यही नही उन्होंने बताया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार व उत्तर प्रदेश में कैंसर की मरीज की संख्या बढ़ी है इसके कारण के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यहां कैंसर के मरीज के बढ़ने का एक कारण तो तंबाकू का अत्यधिक सेवन है ही लेकिन यहां पानी में भी थोड़ी गड़बड़ी है खाद का उपयोग होता है उससे परेशानी हो रही.डॉ चौपाल ने कहा कि अभी लोग थोड़ी सी परेशानी होने पर चिकित्सक से संपर्क करते है जांच कराते है तो बीमारी पकड़ में आती है जिससे शुरू में इलाज भी हो जाता है पहले इस प्रकार से जांच नही होती थी तो बीमारी पकड़ में नही आता था.

उन्होंने कहा कि लोगो को खान पान पर ध्यान देना चाहिए अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग व सचेत रहना चाहिए हल्की सी किसी भी प्रकार का परेशानी होने पर चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए.चिकित्सक डॉ जीएन चौपाल का स्वागत करने व बधाई देने वालों में मुख्य रूप से डॉ चौपाल मेडिकोज इंडिया लिमिटेड की निदेशक रंजना राय के अलावा मो कय्यूम अंसारी, धीरज कुमार दास,राजेंद्र कुमार दास,अनिता देवी,राखी कुमारी,सुमित कुमार,राकेश कुमार,वीरेंद्र मेहता,सकीम अंसारी सहित अन्य शामिल हैं.

सबसे ज्यादा पड़ गई