फारबिसगंज:लायंस क्लब का चार सौ यूनिट का ब्लड बैंक बनकर तैयार,11 अप्रैल को केंद्र और राज्य की टीम करेगी निरीक्षण

SHARE:

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास


फारबिसगंज के टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के समीप लायंस नेत्रालय परिसर में लायंस क्लब का चार सौ यूनिट का ब्लड बैंक बनकर तैयार है और शीघ्र ही ब्लड बैंक काम करना शुरू कर देगी।ब्लड बैंक शुरू होने की प्रक्रिया के तहत 11 अप्रैल को केन्द्र और राज्य की टीम निरीक्षण के लिए आयेगी।निरीक्षण के बाद स्वीकृति मिलने उपरांत ब्लड बैंक काम करना शुरू कर देगी।


लायंस क्लब के डा.अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ब्लड बैंक चार सौ यूनिट का है और इसके शुरू होने के बाद इस इलाके में रक्त की कमी की समस्या दूर हो जायेगी।उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक शुरू होने की प्रक्रिया जटिल होती है और यही कारण है कि इसके शुरू होने में थोड़ा विलंब हो रहा है।

लेकिन एक साथ केंद्र और राज्य की निरीक्षण टीम इंस्पेक्शन के लिए आ रही है और विश्वास है कि इंस्पेक्शन उपरांत स्वीकृति प्रदान कर दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक बनकर पूरी तरह तैयार है और इसके लिए जरूरी सभी अर्हताएं पूरी कर ली गई है।


उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब की ओर से टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के समीप लायंस नेत्रालय बखूबी काम कर रहा है और हजारों आंख के मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।इसके अलावा परिसर में ही लायंस क्लब की ओर से किडनी डायलिसिस सेंटर भी बखूबी काम कर रहा है।

किडनी डायलिसिस के लिए मरीजों को दूसरे शहर दूर जाना नहीं पद रहा है।लायंस क्लब की ओर से प्रदत्त मेडिकल सुविधाओं के तहत अगली कड़ी में ब्लड बैंक शहरवासियों को सौगात के रूप में मिल रहा है।इसके अलावे फारबिसगंज अनुमंडलीय परिसर में लायंस क्लब का चिल्ड्रेन पार्क बच्चों और युवाओं के बीच पसंदीदा जगह बना हुआ है।

सबसे ज्यादा पड़ गई