किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को एक नि:शुल्क ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अरुणाचल प्रदेश, कोलकाता, फरीदाबाद ,गुवाहाटी सहित अपने जिले के 1 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस ओपन प्रतियोगिता में गुवाहाटी निवासी अतुल बूचा व श्रीमती नम्रता बूचा के पुत्र तथा संस्कृति द गुरुकुल के वर्ग 3 के छात्र आरव बूचा चैंपियन बने।
इसके अगले स्थानों पर क्रमशः किशनगंज के सुरोनोय दास, कोलकाता की आरवी श्रीवास्तव, फरीदाबाद के विवान झंवर, किशनगंज के जयब्रोतो दत्ता, अरुणाचल प्रदेश के वैभव दूग्गर, किशनगंज के प्रिंस कुमार, युवराज साह एवं अन्य ने जगह बनाई।
इतनी छोटी सी उम्र में शतरंज जैसे दिमागी खेल में सफलता पाने पर संघ के उपाध्यक्षगण यथा उदय शंकर दुबे ,मनोज गट्टानी ,बिमल मित्तल, अंकित अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉक्टर एमएम हैदर, दीप कुमार ,सुनील कुमार जैन ,रवि राय ,डॉ शेखर जालान, आलोक कुमार, मनीष कासलीवाल ,डॉ सौरभ कुमार, श्रवण कुमार सिंघल, डॉ नुसरत जहां ,संजय किल्ला, पदम जैन, श्रीमती अमृता साव ,राजेश कुमार दास, हृदय रंजन घोष सहित दर्जनों लोगों ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी है।





























