डेस्क:बिहार तकनीकी सेवा चयन आयोग द्वारा फार्मासिस्ट की नियुक्ति हेतु जारी विज्ञापन के बाद छात्र परेशान है ।दरअसल फार्म भरने के लिए निबंधन आवश्यक है ।मालूम हो की 1539 फार्मासिस्टो की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है ।जिसके लिए चार मई तक छात्रों को आवदेन करना है लेकिन काउंसिल के स्थाई अध्यक्ष और रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं की गई है ।
जिस वजह से छात्रों का निबंध लंबित है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1 साल के दौरान करीब 5000 फार्मेसी के विद्यार्थियों के आवेदन फार्मेसी काउंसिल के पास लंबित है जिनकी जांच नहीं हुई है ।गौरतलब हो की रजिस्ट्रेशन से पूर्व रजिस्ट्रार के द्वारा छात्रों के कागजात उनके यूनिवर्सिटी बोर्ड से सत्यापित कराया जाता है जिसके बाद रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रजिस्ट्रार के द्वारा जारी किया जाता है ।
वही शनिवार को किशनगंज मातागुजरी विश्विद्यालय से पास आउट दर्जनों छात्र अपनी समस्या लेकर विधान पार्षद सह सचेतक विरोधी दल डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के पास पहुंचे और समस्या से अवगत करवाया ।जिसके बाद श्री जयसवाल ने तत्काल विभाग के वरीय अधिकारी से फोन पर बात की ।अधिकारी ने डॉ जायसवाल को बताया की छात्रों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है ।काउंसिल के द्वारा निबंधन के कागजात जमा करने के पश्चात जो रशीद प्रदान की गई है उसी रशीद को तकनीकी सेवा चयन आयोग द्वारा जारी आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर देना है ।
फोटो साभार:इंटरनेट





























