किशनगंज जिले में जगह-जगह स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ विसर्जित की गईं। भक्तों ने नम आंखों से माता रानी की विदाई की।विसर्जन जुलूस में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए लोग चल रहे थे ।नाचते गाते जयकारे लगाते हुए धूमधाम से माता को विदाई दी गई।शहर के रूईधासा ,सुभाष पल्ली डे मार्केट,मनोरंजन क्लब सहित अन्य स्थानों पर स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया ।
विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने माता दुर्गा को विधिवत भोग लगाया तत्पश्चात महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर खुशियां मनाई। शहर के सुभाष पल्ली में पत्रकार सागर चन्द्रा के निवास स्थान पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने जमकर सिंदूर खेला जिसके बाद सभी भक्त विसर्जन हेतु रवाना हुए।वही रूईधासा हनुमान मंदिर के प्रांगण में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया गया ।यहां विसर्जन जुलुश में बड़ी संख्या में महिलाएं जुटी और महिलाओं ने पारंपरिक ढाक की ताल पर जमकर धुमची नृत्य किया ।महिलाओं का नृत्य देखने लोगो की बड़ी भीड़ जुटी गई ।वही माता दुर्गा के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया ।विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखी ।