उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ सम्पन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले के सातों प्रखंडों में छठ पर्व को लेकर भक्तो में दिखा उत्साह

किशनगंज /रणविजय


लोक आस्था और उपासना का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही मंगलवार को सम्पन्न हो गया है। अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रतियों ने अन्न जल ग्रहण किया। इससे पहले सोमवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। जिले के सातों प्रखंडों में छठ व्रतियों ने पूर्ण आस्था और श्रद्धा के साथ उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया।

पौआखाली नगर पंचायत में कई परिवारों के द्वारा चैती छठ पर्व सम्पन्न किए गए। हालाँकि कार्तिक मास के बनिस्पत चैत्र मास में छठ पर्व मनाने वालों की संख्या बहुत ही कम होती है जिस कारण नदियों तालाबों में ना जाकर व्रती अपने घर मकान के छत आँगन में ही कृत्रिम तालाब का निर्माण कर भगवान् भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर छठ महापर्व सम्पन्न करते नज़र आएं। व्यवसायी रामशंकर प्रसाद और उनके परिवार समेत अन्य कई व्रतियों ने अपने ही घरों के छत पर ही कृत्रिम तालाब का निर्माण कर चैती छठ महापर्व सम्पन्न किए।

इस दौरान पारम्परिक गीतों के धुन भी सुनाई दिए। छठ पर्व को लेकर बाजार में भी रौनक रही। उधर चैत्र नवरात्र को लेकर भी श्रद्धालुओं में आस्था और श्रद्धाभक्ति उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं ने मंगलवार को देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना सम्पन्न कर देवी माँ का आशीष लिया। वहीं जगह जगह रामनवमी पर्व को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण पर है। पर्व त्यौहार को लेकर लोगों में उत्साह और आनन्द का माहौल है। रसिया पंचायत के रसिया में रामनवमी पर्व पर शोभायात्रा आयोजन की तैयारियों में रामभक्त जुटे हैं।

उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ सम्पन्न