पौआखाली (किशनगंज)रणविजय
बीते रविवार को पौआखाली थानाक्षेत्र के रसिया पंचायत अंतर्गत दगदुभिट्ठा गाँव स्थित ससुराल में संदेहास्पद परिस्थितियों में बरामद शाहीन बेगम की लाश मामले में पीड़ित पिता के लिखित आवेदन पर सोमवार को मृतका के पति, सास-ससुर समेत आधे दर्जन से अधिक लोगों पर पौआखाली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।सभी आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302,304 बी 120 बी के तहत कांड दर्ज किया गया है।
गौरतलब हो कि रविवार को शाहीन बेगम अपने ससुराल में सन्देहास्पद परिस्थितियों में मृत पायी गई थी। जिनके गले में चोट के निशान भी मिले थें। बताया जाता है कि शाहीन की लाश घर के अंदर फंदे से लटकती पायी गई थी। शाहीन के ससुराल वालों ने घटना को आत्महत्या बताया था। लेकिन, मृतका के परिजन इसे हत्या का मामला बताकर पुलिस को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया था।
मृतका पौआखाली थानाक्षेत्र के मालिनगांव पंचायत स्थित आमबाड़ी की रहने वाली थी जिनकी शादी एक वर्ष पूर्व ही आरोपित नजीर पिता कचालू के संग हुई थी। मृतका के पिता मो जमाल का आरोप है कि उनकी बेटी को उनके पति व ससुराल वाले काफी समय से प्रताड़ित कर रहे थें उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जाती रही थी। जिसकी खबर उनकी बेटी के माध्यम से उन्हें प्राप्त हुई थी। कई बार सुलह का भी प्रयास हुआ लेकिन ससुराल वालों की प्रताड़ना का आखिर वह शिकार होकर रह गई। उधर इस मामले में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने भी मंगलवार को मामले की तहकीकात को लेकर पौआखाली थाना पहुंचे हुए थें और एसएचओ रंजन यादव से मामले की पूरी जानकारी ली है। वहीं सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं।