किशनगंज :विद्यालय में बेहतर शिक्षा को लेकर हुई बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के पुरन्दाहा पंचायत के मध्य विद्यालय पुरन्दाह में शिक्षक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के बीच बैठक आयोजित हुई।बैठक में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर विद्यालय में शिक्षा समिति की नियमित बैठक करने,शिक्षकों को समय का पालन करने,एमडीएम संचालन,विद्यालय के विकास कार्यों समेत कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा
किया गया।

इस दौरान जहां जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने अपना-अपना सुझाव दिया।तो वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों में बेहतर शिक्षा परोसने को लेकर अपने विचार रखे।बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुर रशीद सहायक शिक्षक मु उमर, लक्ष्मण कुमार, विनोद कुमार, महमूद आलम, वार्ड सदस्य बलदेव मंडल, वार्ड सदस्य ब्रह्मदेव मंडल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार सामाजिक कार्यकर्ता जय शंकर मंडल,सतकूर मंडल समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

किशनगंज :विद्यालय में बेहतर शिक्षा को लेकर हुई बैठक

error: Content is protected !!