पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,1590 बोतल कफ सिरप के साथ दो तस्करो को किया गया गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /प्रतिनिधि

एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे समकालीन अभियान में पुलिस को भारी सफलता हासिल हुई है ।मालूम हो की 1590 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ दो धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

 मालूम हो की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कसबा एवं अन्य पुलिस कर्मी के सहयोग से गस्ती के क्रम में कसबा थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव में गुमटी के पास सघन वाहन जांच  के दौरान पुलिस टीम ने एक स्कॉर्पियो को जैसे ही रुकने का इशारा किया गया, उपस्थित पुलिस बल को देखकर स्कार्पियो चालक तेजी से भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस दल के द्वारा खदेड कर पकड़ा गया।

स्कॉर्पियो की तलाशी लेने के पश्चात वहां से कुछ बोतल  कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। पकड़ाए व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में उनकी निशानदेही पर उनके घर से कुल 1590 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया,तथा दो(02) तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाल के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अग्रतर पर कार्रवाई की जा रही है ।उक्त जानकारी पूर्णिया पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,1590 बोतल कफ सिरप के साथ दो तस्करो को किया गया गिरफ्तार