किशनगंज /सागर चन्द्रा
अज्ञात चोरों ने धरमगंज स्थित दो घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी। घटना के बाद इलाके में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। अज्ञात चोरों ने धरमगंज केला बगान निवासी पूर्व वार्ड पार्षद प्रमिला तिवारी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्रमिला तिवारी मधेपुरा के आलमलनगर में ग्रामीण विभाग में डीआरपी के पद पर कार्यरत है। जिस कारण वह मधेपुरा में थी। जबकि पति भूपनारायण तिवारी निजी कार्य से सुपौल गये थे। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों की नजर घर के टूटे दरवाजे पर पड़ी।
लोगों ने फौरन पुलिस को घटना की जानकारी दी। कमरे में घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी भी टूटी पड़ी थी। चोरों ने नगद ,जेवरात, लैपटॉप, कंप्यूटर, टीवी व स्कूटी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। इसके साथ ही चोरों ने चंपा काली मंदिर के निकट अवस्थित इंद्र मोहन झा के बंद घर का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर,मोटर सहित अन्य कई कीमती सामान चोरी कर लिया। गृहस्वामी घर में ताला जड़ कर दरभंगा गये थे। नतीजतन क्षति का आंकलन नहीं हो सका है। बहरहाल घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।





























