किशनगंज :मध्य विद्यालय बारह मसिया के सहायक शिक्षक इन्हेसार राही को बिहार दिवस के मौके पर किया गया सम्मानित

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मध्य विद्यालय बारह मसिया के सहायक शिक्षक इन्हेसार राही को बिहार दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम खगड़ा किशनगंज में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा सम्मानित किया गया। बेहतर शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण कार्य में महती भूमिका निभाने को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सहायक शिक्षक इन्हेसार राही को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना किया।

बिहार दिवस पर सहायक शिक्षक इन्हेसार राही को सम्मानित किए जाने शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद मांझी, सादिर आलम, अरुण यादव,नजीरुल इस्लाम,कैसर आलम,जहुर आलम,पवन कुमार यादव, ललित कुमार रजक,जफर आलम, शफीक आलम,पदमा भारती,डोली विश्वास, ज्योतिषणा विश्वास, गोवर्धन यादव, प्रभाकर कुमार
,अरुण कुमार ठाकुर, अर्जून लाल मांझी, मोहसिन अंजर, जहांगीर आलम, जयंत कुमार दास, अंजार आलम,सईद अख्तर,अजमल हुसैन इत्यादि ने बधाई दी है ‌।

सबसे ज्यादा पड़ गई