स्वास्थ्य जांच रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन । स्वयंसेवकों में उत्साह का माहौल
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा बुधवार को भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2080 हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।इस मौके पर खगड़ा हलीम चौक स्थित काली मंदिर के प्रांगण में कई कार्यकर्मों का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्यामानंद झा,जिला कार्यवाह देवदास सहित अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया।मालूम हो की आज से नव संवत्सर का प्रारंभ हुआ है ।नव संवत्सर पर लोग काफी उत्साहित दिखे ।स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को भारतीय नव वर्ष की बधाई दी ।
इस अवसर पर संघ के द्वारा रक्तदान शिविर,स्वास्थ्य जांच शिविर,चित्रकला प्रतियोगिता, वृक्षा रोपण,
हवन पूजन का आयोजन किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर में कई स्वयं सेवको के द्वारा रक्तदान किया गया ।वही स्वास्थ्य जांच शिविर में स्थानीय लोगो की जांच चिकित्सकों द्वारा की गई जिससे सैकडो लोग लाभान्वित हुए ।वही चित्रकला प्रतियोगिता में दर्जनों बाल स्वयं सेवको ने हिस्सा लिया ।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की नव वर्ष सभी के जीवन में नई खुशियां ले कर आए ।उन्होंने कहा की यह नव वर्ष पर परिवर्तन का नव संदेश देना चाहिए ।वही राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत शिक्षक श्यामा नंद झा ने कहा की यह संधि का समय है और इसका अत्यधिक महत्व है ।उन्होंने कहा की 21वी सदी भारत का है यह चेतना जन जन तक पहुंचाने की अवश्यकता है ।
साथ ही उन्होंने राष्ट्र पूर्ण निर्माण में सहभागिता हेतु युवाओं से अपील की ।इस अवसर पर जिला कार्यवाह देवदास ने कहा की नव वर्ष को लेकर हम सभी में काफी उत्साह है और जन जन के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।इस मौके पर डॉ शेखर जालान,आमोद कुमार,सुबीर मजूमदार,चंद्र किशोर राम,लक्ष्मी शर्मा,भोला मांझी,अभिजीत कुमार, विश्वजीतकुमार,प्रकाश,अमित,बिक्की,विकास,गोपी,शिवा,मनीष,कमलेश कुमार,राकेश कुमार,विक्रम, ,गोपाल,अभिनव मोदी,नीलकमल , सुबोध कुमार सहित दर्जनों स्वयं सेवक मौजूद थे ।





























