तालीम नगर खर्रा से गढ़ी टोला जाने वाली सड़क में पुरन्धा डायवर्सन पर आरसीसी पुल की मांग,ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखण्ड के चिल्हनियां पंचायत स्थित तालीम नगर खर्रा से गढ़ीटोला तक जाने वाली नवनिर्मित मुख्यमंत्री सड़क के बीच पुरन्धा में डायवर्सन पर आरसीसी पुल की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।ज्ञात हो कि यह सड़क 2017 में आई बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गयी थी।उसके बाद से अबतक ध्वस्त सड़क पर आरसीसी पुल का निर्माण नहीं हुआ है,जबकि इसके लिए ग्रामीणों ने बार बार जनप्रतिनिधियों से मिलकर पुरन्धा गाँव के पास डायवर्सन में आरसीसी पुल निर्माण की गुहार लगाई,लेकिन अबतक पुल नहीं बनी,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

डायवर्सन होकर लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।ज्ञात हो कि यह सड़क टेकनी से खजुरबाड़ी-कालियागंज जाने के लिए मुख्य सड़क है।इसी सड़क से कलियागंज,पलासी, झाला,सिकटी इधर लौचा,बहादुरगंज तक के लिए आवाजाही होती है।लेकिन विगत वर्ष 2017 में आई भीषण बाढ़ में पुरन्धा गाँव के पास सड़क ध्वस्त हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा काफी प्रयास के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मनरेगा के तहत सड़कों की मरम्मत कराई गई थी।बाद में 2020 में यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के तहत बनाई जा रही है,लेकिन डायवर्सन में आरसीसी पुल का निर्माण अबतक नहीं हुई है।

जिससे अवाम को इस हो कर आवाजाही में परेशानी हो रही है।मुख्यमंत्री सड़क निर्माण के दौरान डायवर्सन तो बनवाया गया,जिस होकर अबभी सवारी वाहन व राहगीरों का आवागमन तो हो रहा है,लेकिन यह जगह खाफी जोखिम भरा है,थोड़ी बारिस होते ही उसपर चलना मुश्किल हो जाती है। बाढ़-बरसात बीते काफी दिन गुजर गये, फिरभी यहां पुल का निर्माण नहीं हुआ।स्थानीय लोगों ने पुरन्धा गाँव स्थित कटिंग पर आरसीसी पुल निर्माण की मांग करते हुए विधायक व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया तालीम नगर खर्रा-गढ़ीटोला खजुरबाड़ी सड़क हमारे लिए काफी उपयोगी है,इसके बाबजूद समय गुजर रहा है,अधिकारी बेखबर हैं और हम आवागमन को लेकर परेशान हैं।ग्रामीणों कन्हैया मंडल,भीम लाल मंडल,प्रथम लाल मंडल,किनलाल मंडल,कैलाश मंडल,गयानंद मंडल,मीरा देवी,पुतली देवी,कदमी देवी,सुगिया देवी सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से पुरन्धा कटिंग पर आरसीसी पुल निर्माण कराने की मांग की है।

तालीम नगर खर्रा से गढ़ी टोला जाने वाली सड़क में पुरन्धा डायवर्सन पर आरसीसी पुल की मांग,ग्रामीण परेशान