प्रतिबंधित कोडीन युक्त कप सिरप के साथ दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। टाउन थाना के एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव ने मोहिउद्दीनपुर में छापेमारी कर 300 बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिराफ्तार तस्करों की पहचान चरकपाड़ा रौटा पुर्णिया निवासी भरत कुमार साह और लोहागाड़ा निवासी मोहम्मद हसीब रहमान के रूप में की गई है।

इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बीआर 37 जीए 3580 नंबर की पिकअप वैन को भी जप्त किया गया है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के बाद एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव ने शहर में गस्त तेज कर दी थी।

इसी दौरान मोहिद्दीनपुर के निकट बोलेरो पिकअप वाहन की जांच किये जाने पर प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ड्रग इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे और मामले की पुष्टि की। इसके बाद दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

प्रतिबंधित कोडीन युक्त कप सिरप के साथ दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल