पुलिस ने मंदिर में अगलगी की घटना का किया उद्भेदन,एक गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज पुलिस ने मस्तान चौक में हुए अगलगी की घटना का सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया है ।मालूम हो की पुलिस ने अगलगी की घटना में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार युवक की पहचान शंकर लाल सिंह के रूप में हुई है। एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने पत्रकार वार्ता कर बताया की गिरफ्तार युवक विक्षिप्त मानसिकता का है ।उन्होंने कहा की इससे पूर्व भी उक्त युवक द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की गई थी लेकिन तब मामला दर्ज नहीं हुआ था।

गौरतलब हो की बीते दिनों मस्तान चौक पर हुई अगलगी की घटना से चार दुकानें सहित मंदिर जलकर पूरी तरह राख हो गया था ।जिसके बाद डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा मामले के जांच हेतु कमेटी गठित की गई थी। वही एसपी डॉ इनामुल हक ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की गिरफ्तारी की गई है ।

एसपी ने बताया की स्थानीय जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है और पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा भी प्रदान किया गया है । एसपी ने कहा की विधि व्यवस्था पूरी तरह ठीक है साथ ही उन्होंने कहा जिले वासियों की सराहना की ।वही गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई