डेस्क:लैंड फॉर जॉब मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव,पूर्व सीएम राबड़ी देवी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने CBI की राउज एवेन्यू कोर्ट में हाजिरी लगाई है। न्यायालय नें लालू परिवार समेत कुल 16 आरोपियों को समन जारी कर बुधवार यानी 15 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था।
जिसके बाद आज लालू प्रसाद यादव सहित अन्य लोग कोर्ट में पेश हुए है ।बता दे की खराब सेहत की वजह से लालू यादव व्हील चेयर के जरिए कोर्ट पहुंचे हैं।मालूम हो की लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले परिवार के नाम पर जमीन लेने का आरोप है।
गौरतलब हो की पूर्व में इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित,राबड़ी देवी मिशा भारती, तेजस्वी यादव सहित अन्य लोगो से पूछताछ हो चुकी है।वही लालू प्रसाद यादव के कोर्ट में पेशी के बाद राजनीति गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है की तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी हो सकती है।
