मिसाइल कम एम्युनिशन (एमसीए) बार्ज का हुआ जलावतरण,अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है युद्धपोत 

SHARE:

डेस्क:अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित युद्धपोत को आज विशाखापत्तनम के मेसर्स सेकॉन की लॉन्‍च साइट गुटेनदेवी में जलावतरण किया गया ।मालूम हो की मिसाइल कम एम्युनिशन (एमसीए) बार्ज, यार्ड 75 (एलएसएएम 7) नौका का रियर एडमिरल संदीप मेहता द्वारा जलावतरण किया गया। रक्षामंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत इसका निर्माण हुआ है।

रक्षा मंत्रालय द्वारा बताया गया कि 08 x एमसीए बार्ज छोटे युद्धपोत के निर्माण के लिए भारत सरकार की “आत्मनिर्भर भारत” पहल के अनुरूप विशाखापत्तनम के एक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मैसर्स सेकॉन के साथ अनुबंध किया गया था। इस छोटी नौसैन्य नौका को 30 साल की सेवा अवधि के साथ तैयार किया जा रहा है।रक्षामंत्रालय द्वारा बताया गया कि एमसीए नौका की उपलब्धता, जेट्टी के साथ-साथ और बाहरी बंदरगाहों पर भारतीय नौसेना के पोतों के लिए परिवहन, युद्धपोत पर चढ़ने एवं उतारने की सुविधा प्रदान करके भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी।