किशनगंज :कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, खाद की कालाबाजारी करने वालो पर कड़ी नजर रखने का निर्देश

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई,जिसमे संबधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवम सभी कृषि समन्वयकों ने भाग लिया। बैठक में खाद की उपलब्धता, खाद विशेषकर यूरिया का निर्धारित मूल्य पर बिक्री ,नलकूप की मरम्मती सहित पीएम किसान सम्मान निधि योजना,पशुपालन एवम डेयरी से संबधित योजना आदि को लेकर जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


बैठक में उर्वरक की उपलब्धता एवम कालाबाजारी आदि की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि कृषि समन्वयक एवम किसान सलाहकार द्वारा उर्वरक विक्रेताओं पर नजर रखें।किसी भी सूरत में खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


किसान सम्मान निधि योजना के समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों का ससमय निष्पादन करें। साथ ही, पुराने किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन भी ससमय कर लें।


उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एलडीएम,सभी कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरन ,कार्यपालक अभियंता विधुत, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक आदि उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई