किशनगंज /प्रतिनिधि
नाबार्ड के तत्वावधान में अल जफर मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट,नवाबगंज, किशनगंज के द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम के तहत अयोजित 60 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह का शुक्रवार को कोचाधामन प्रखंड के बुआलदह पंचायत के अनरकाली स्थित अजमत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में आयोजित किया गया।

समापन सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डीडीएम नाबार्ड दयानंद कुमार, एल.डी.एम के मुख्य प्रबंधक इंदु शेखर,आर.एस.ई.टी.आई के निर्देशक प्रवीर कुमार, ए.आई.टी के प्रिंसिपल श्रवण कुमार, पीईएन संगठन के उमाकांत , बीपीपीएसएस के इन्हेसार राही, प्रशिक्षक गिलमान सोहेल, ट्रस्टी अरशद हसन ने बारी – बारी से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास पर विस्तार से अपनी – अपनी बातो को रखा .
वक्ताओं ने कहा कि सबको सरकारी नौकरी मिल नहीं सकता. इसलिए सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम चला रही हैं.इसके के तहत विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं व युवतियों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं.कोई भी युवा या युवती इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार खुद सृजित कर सकते है. ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी बैंक भी ऋण उपलब्ध करवाती हैं. डीडीएम श्री दयानंद ने कहा की ऐसे युवाओं व युवतियों को बैंक से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए नावार्ड व एलडीएम के अधिकारी हमेशा तत्पर रहते हैं.






























