किशनगंज /रणविजय
बिहार पुलिस दिवस के दूसरे दिन किशनगंज जिले के सीमावर्ती थाना जियापोखर में थानाध्यक्ष संजना प्रसाद के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान जियापोखर, भट्ठाचौक,कोहिया, कद्दुभिट्ठा,भेंडरानी समेत कई अन्य जगहों का मोटरसाइकिल रैली के द्वारा भ्रमण कर जियापोखर पुलिस ने लोगों को नशामुक्ति, सामाजिक बुराइयां, घरेलू हिंसा आदि से बचाव को लेकर जागरूक किया और उनकी समस्याएं सुनी।

वहीं पौआखाली थाना क्षेत्र में भी थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने पेटभरी, खोदरा, चपाती,मीरभिट्ठा ग्राम में मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों के बीच सम्वाद स्थापित कर लोगों की परेशानियों उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और समाधान हेतु आश्वासन के साथ ही साथ नशामुक्ति सामाजिक बुराइयों के बहिष्कार को लेकर जन जन में जागरूकता फ़ैलाने का काम किया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 212






























