राजद द्वारा समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन ,पूर्णिया में आयोजित रैली की सफलता को लेकर बैठक में हुई चर्चा

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

आगामी 25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन द्वारा रैली का आयोजन कर लोक सभा चुनाव का आगाज किया जायेगा । रैली को सफल बनाने के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है ।उसी क्रम में आज राजद के वरिष्ट नेता श्याम रजक ,मंत्री शाहनवाज आलम सहित अन्य नेता किशनगंज पहुंचे और स्थानीय चूड़ी पट्टी में स्थित कम्युनिटी हॉल में समीक्षा बैठक का आयोजन कर तैयारी को लेकर चर्चा की गई ।बैठक में मौजूद नेताओ के द्वार कार्यकर्ताओ से इस रैली में शामिल होने की चर्चा की गई ।राजद नेता श्याम रजक ने कहा की देश को पिछले आठ सालों में आर्थिक गुलामी की ओर भाजपा सरकार ने ढकेल दिया है ।

उन्होंने कहा की पूर्णिया में आयोजित महारैली से लोकसभा चुनाव का आगाज होगा । श्री रजक ने कहा की इस रैली में आठ जिलों के लोग शामिल होंगे और महंगाई ,कुपोषण,भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल किया जाएगा ।वही बैठक में मौजूद मंत्री शाहनवाज आलम ने कहा की रैली ऐतिहासिक होगी और आने वाले समय में देश की दिशा और दशा दोनो को तय करने वाली होगी ।

जबकि सत्तारूढ़ दल के सचेतक इजहार अस्फी ने कहा की रैली को लेकर काफी उत्साह है और किशनगंज से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक शामिल होंगे ।जबकि राजद नेता शाहिद आलम ने कहा की केंद्र सरकार फूट डालो और राज करो की नीति पर कार्य कर रही है और इस रैली से सरकार की पोल खोल का काम किया जायेगा ।बैठक में राजद विधायक सऊद आलम, अंजार नईमी, जिला अध्यक्ष सरवर आलम ,उस्मान गनी ,देवेन यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई