शादी में शामिल होने दरभंगा जा रहे एसयूवी सवार सात दोस्त एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। बंगाल के बिन्नागुड़ी निवासी सभी आरोपी अपने दोस्त की शादी में शरीक होने के लिए दरभंगा जा रहे थे।

रास्ते में मौजमस्ती करने के लिए उनलोगों ने शराब खरीद लिया था। लेकिन गलगलिया चेकपोस्ट पर डब्ल्यू बी 02 एसी 7290 नंबर की महिन्द्रा एक्सयूवी वाहन की तलाशी में 750 एम एल का एक बोतल विदेशी शराब बरामद होते ही वाहन सवार बिन्नागुड़ी निवासी दीपक कुमार, देवोभ्राता कुंडू, राजा यादव, सुनील कुमार, दया यादव, मिथुन साव और श्याम किशन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई